मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tiger Woods Arrest
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2017 (23:46 IST)

शराब पीकर गाड़ी चलाने के संदेह में टाइगर वुड्स गिरफ्तार

शराब पीकर गाड़ी चलाने के संदेह में टाइगर वुड्स गिरफ्तार - Tiger Woods Arrest
वॉशिंगटन। गोल्फ सुपरस्टार टाइगर वुड्स को सोमवार को फ्लोरिडा में शराब या ड्रग्स के प्रभाव में गाड़ी चलाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया। पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के रिकार्ड से यह जानकारी मिली है।
 
फ्लोरिडा के जुपिटर में पुलिस द्वारा सुबह स्थानीय समयानुसार सात बजकर 48 मिनट में गिरफ्तार किए जाने के बाद 14 बार के मेजर चैम्पियन वुड्स का नाम पाम बीच काउंटी जेल में दर्ज किया गया।
 
वुड्स को हालांकि निजी मुचलके पर 10 बजकर 50 मिनट पर छोड़ दिया गया। फरवरी में पीठ की तकलीफ के कारण दुबई डेजर्ट क्लासिक से हटने के बाद से 41 साल के वुड्स प्रतिस्पर्धी गोल्फ नहीं खेले हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आतंकवाद से लड़ने में यूरोप अग्रणी भूमिका निभाए : मोदी