• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ponting gives me complete freedom in Delhi capitals: Rishabh Pant
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (14:50 IST)

दिल्ली कैपिटल्स में मुझे पूरी आजादी देते हैं पोंटिंग : ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स में मुझे पूरी आजादी देते हैं पोंटिंग : ऋषभ पंत - Ponting gives me complete freedom in Delhi capitals: Rishabh Pant
नई दिल्ली। अक्सर आते ही आक्रामक खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा देने वाले ऋषभ पंत का कहना है कि उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग उन्हें अपनी तरह से खेलने की पूरी आजादी देते हैं। 
 
पंत ने अपनी टीम के साथ इंस्टाग्राम चैट पर कहा, ‘वह मुझे पूरी आजादी देते हैं। वह कहते हैं कि जैसा चाहो, खेलो।’ 
 
उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल 2018 सत्र उनके लिए जिंदगी बदलने वाला रहा। पंत ने इसमें 14 मैचों में 650 रन बनाए थे जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘वह सत्र मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला था। मुझे उस कामयाबी की जरूरत थी। हम पिछली बार नॉकआउट तक पहुंचे और तीसरे स्थान पर रहे।’ 
 
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने की चुनौतियों के बारे में कहा, ‘मुझे टेस्ट खेलना पसंद है। आप खुद को समय दे सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में आपकी असल परीक्षा होती है।’ 
 
पंत ने अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी काफी मदद की। 
 
अपने आदर्श एडम गिलक्रिस्ट के बारे मे उन्होंने कहा, ‘समय के साथ मुझे अहसास हुआ कि आपको अपने आदर्श से सीखना होता है, उसकी नकल नहीं करनी होती। आपको अपनी अलग पहचान बनानी होती है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्ले को नीलाम करेंगे गिब्स