• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gibbs will auction the bat chasing a record goal
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (14:59 IST)

रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्ले को नीलाम करेंगे गिब्स

रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्ले को नीलाम करेंगे गिब्स - Gibbs will auction the bat chasing a record goal
जोहानिसबर्ग। पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने के मकसद से अपने उस बल्ले को नीलाम करने का फैसला किया है जिससे 2006 में 175 रन की उनकी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया था। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट पर 438 रन बनाकर विजेता बना था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 434 रन बनाए थे। 
 
गिब्स ने ट्वीट किया, ‘सुपरस्पोर्ट्स उस मैच को दिखा रहा है। उस मैच में मैंने जो बल्ला इस्तेमाल किया किया था मैं कोविड-19 कोष के लिए उसकी नीलामी करूंगा। मैंने उसे इतने वर्षों से संभाल कर रखा है। 
 
गिब्स ने इस मैच में 111 गेंद की पारी में 21 चौके और सात छक्के लगाये थे। 46 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट, 248 एकदिवसीय और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जोकोविच 2010 में हार से निराश होकर संन्यास के बारे में सोच रहे थे