गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Plucking out umpiring glitch sends caribbean coach in troubled waters
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 30 जून 2025 (12:56 IST)

AUSvsWI मैच में अंपायरिंग की 5 गलतियों को बताया तो मिली इंडीज कोच को सजा

ICC Code of Conduct के उल्लंघन को लेकर सैमी पर लगा जुर्माना

Australia
वेस्टइंडीज के मुख्य कोच डैरेन सैमी पर पहले टेस्ट के दूसरे दिन आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।यह जुर्माना सैमी द्वारा दूसरे दिन के आखिर में मीडिया से बातचीत के दौरान की गई टिप्पणियों से संबंधित है। उन्होंने पूरे दिन के खेल में कई घटनाओं के संदर्भ में मैच अधिकारियों में से एक की आलोचना की थी।

41 वर्षीय सैमी को संहिता के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच या किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहायक कर्मचारी, मैच अधिकारी या किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेने वाली टीम में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से संबंधित है।

सैमी पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने के साथ ही अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है। यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है। सैमी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।उल्लेखनीय है कि इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 159 रनों से हराया था।
गौरतलब है कि इस मैच में शाई होप के कैच से लेकर ट्रेविस हेड के कैच तक कुल 5 गलतियां हुई जो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हुई नहीं तो इंडीज बरसों बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट हराने में कामयाब हो जाता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
6 वर्षीय तेगबीर सिंह ने यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह करने का बनाया विश्व रिकार्ड