• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB will make blood test mandatory for Pakistani cricketers 4 times a year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (21:29 IST)

पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए साल में 4 बार ब्लड टेस्ट अनिवार्य करेगा PCB

पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए साल में 4 बार ब्लड टेस्ट अनिवार्य करेगा PCB - PCB will make blood test mandatory for Pakistani cricketers 4 times a year
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का चिकित्सा पैनल कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट गतिविधियां फिर से शुरू होने पर खिलाड़ियों के लिए साल में चार बार रक्त और नेत्र परीक्षण अनिवार्य करने की योजना बना रहा है।
 
पीसीबी के चिकित्सा पैनल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी अनुबंधित खिलाड़ियों को प्रत्येक छह महीने में रक्त और नेत्र परीक्षण करवाना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन कोरोना वायरस के कारण बदली परिस्थितियों को देखते हुए हम 12 महीनों में 4 बार परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’
 
अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए रक्त और नेत्र परीक्षण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि रक्त परीक्षण स्वास्थ्य कारणों से किया जाएगा जबकि क्रिकेट के खेल में आंखों की रोशनी अहम भूमिका निभाती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशंका की पुलिस रिमांड 9 जून तक बढ़ी