शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB chief Ramiz Raja credits Babar Azam for the major overhaul of Pak Cricket
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (11:17 IST)

विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की वापसी के पीछे है बाबर आजम का आक्रामक रवैया

विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की वापसी के पीछे है बाबर आजम का आक्रामक रवैया - PCB chief Ramiz Raja credits Babar Azam for the major overhaul of Pak Cricket
लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि कप्तान बाबर आजम को सशक्त बनाने और बेफिक्र रवैया अपनाने से पाकिस्तान को पिछले दो महीनों में संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश में सफलता हासिल करने में मदद मिली।

पाकिस्तान ने पिछले नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय में से आठ में जीत दर्ज की जिनमें आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण के सभी मैचों में जीत शामिल है। इसके अलावा उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीते।

राजा ने पीसीबी डिजीटल से कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि नेतृत्व मायने रखता है। जब आप नेतृत्वकर्ता को सशक्त बनाते हैं और उसे आत्मविश्वास देते हैं तो वह निर्णय, टीम, प्रदर्शन से लेकर खराब खेल की जिम्मेदारी लेता है। वह साहसी बन जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने बाबर आजम और टीम से कहा कि वे परिणाम को लेकर चिंता न करें विशेषकर भारत के खिलाफ मैच से पहले। जैसे मैंने कहा था कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट का जीपीएस ठीक करना चाहता हूं। इसका मतलब था कप्तान को सशक्त बनाना और बेफिक्र क्रिकेट खेलना। इसी का नतीजा है कि आप टीम के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं।’’

पाकिस्तान को पिछले नौ टी20 में एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी। उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किये।

बाबर आजम की कप्तानी में लंबे समय बाद पाकिस्तान टी-20 विश्वकप का सेमीफाइनल खेल पाया। सेमीफाइनल में भी अगर हसन अली मैथ्यू वेड का कैच ना छोड़ते तो अंतिम ओवरों में पाकिस्तान जीत कर फाइनल में पहुंच सकता था।

टी-20 मैचों में हालिया प्रदर्शन के कारण अब पाकिस्तान टी-20 रैंकिंग में 265 अंको के साथ तीसरे पायदान पर है। पाकिस्तान से आगे सिर्फ इंग्लैड और भारत है जिसे उसने पहली बार टी-20 विश्वकप में हराया।

हालांकि वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान छठवीं रैंक पर मौजूद है। यहां उसे और सुधार की जरुरत है। टेस्ट मैचों की बात की जाए तो पाकिस्तान की रैंक 5वीं है लेकिन मौजूदा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। टीम का अगला लक्ष्य भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए तैयारी करना है।

पीसीबी अध्यक्ष बनते साथ ही रमीज राजा ने सामना किया था चुनौतियों का

उल्लेखनीय है कि ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के शारीरिक और मानसिक हित को प्राथमिकता का हवाला देते हुए सोमवार को इंग्लैंड पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का अगले महीने निर्धारित पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था।

इससे तीन दिन पहले न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द किया था। न्यूजीलैंड ने रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से कुछ देर पहले अपनी सरकार की सुरक्षा चेतावनी के कारण दौरा रद्द करने का फैसला किया था।

इन दोनों बोर्डों के निर्णयों के बाद लग रहा था कि क्रिकेट में पाकिस्तान का भविष्य खतरे में है लेकिन टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर उम्मीद जगाई। इस महीने वेस्टइंडीज की टीम पाक का दौरा करेगी।