शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan clean sweeps Bangladesh in their own backyard
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (18:09 IST)

शिखर धवन की तरह जश्न मनाने वाले इस गेंदबाज के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पाक ने दर्ज की पारी से जीत

शिखर धवन की तरह जश्न मनाने वाले इस गेंदबाज के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पाक ने दर्ज की पारी से जीत - Pakistan clean sweeps Bangladesh in their own backyard
ढाका: पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन बारिश की बाधा रहने के बाद मंगलवार और बुधवार को खेल संभव हो पाया और पाकिस्तान ने यह मैच आज पारी और आठ रन से जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

पाकिस्तान ने चार विकेट पर 300 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। बंगलादेश ने इसके जवाब में कल अपने सात विकेट मात्र 76 रन पर खो दिए और पांचवें दिन बुधवार को उसकी पहली पारी 87 रन पर सिमट गयी जिसके बाद उसे फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। बंगलादेश की दूसरी पारी 205 रन पर सिमट गयी और उसे पारी तथा आठ रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में कुल 12 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर साजिद खान प्लेयर ऑफ द मैच और आबिद अली प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 8 विकेट लेकर फॉलोऑन का खतरा डालने वाले साजिद खान विकेट लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन  की तरह जश्न मनाते हैं। वह विकेट लेने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपनी जांघ पर ताली मारते हैं। यह स्टाइल शिखर धवन का है, जो फील्डिंग में कैच पकड़ने के बाद अक्सर ऐसा करते हैं। सोशल मीडिया पर साजिद का शिखर धवन की तरह जश्न मनाने की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल भी हुआ।

साजिद खान ने 15 ओवर में 42 रन पर आठ विकेट लेकर बंगलादेश को 87 रन पर समेटने में अहम् भूमिका निभायी। साजिद ने बंगलादेश की दूसरी पारी में 32.4 ओवर में 86 रन पर चार विकेट झटके और मैच में 12 विकेट पूरे किये। तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी और हसन अली ने दो-दो विकेट चटकाए।

बंगलादेश ने दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट मात्र 25 रन पर गंवा दिए थे। मुशफिकुर रहीम ने 48, लिटन कुमार दास ने 45, शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 63 और मेहदी हसन 14 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले बल्लेबाज रहे। साजिद खान ने तैजुल इस्लाम को पगबाधा कर बंगलादेश की पारी 205 रन पर समेटी।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट से और उससे पहले तीनों टी-20 मैच जीते थे। पाकिस्तान ने इस तरह बंगलादेश का दौरे में सूपड़ा साफ़ कर दिया।
ये भी पढ़ें
इन 3 खिलाड़ियों की चोट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले चयनकर्ताओं को दे दिया सिरदर्द