• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pat Cummins may stay out of Sri Lanka tour
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (18:58 IST)

श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस

श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस - Pat Cummins may stay out of Sri Lanka tour
आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिया कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं।
 
आस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 29 जनवरी और छह फरवरी से दो टेस्ट खेलने हैं। उसी समय कमिंस की पत्नी बेकी बच्चे को जन्म देने वाली है ।
 
कमिंस ने शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे गुलाबी टेस्ट से पूर्व ‘द डेली टेलिग्राफ’ से कहा ,‘‘ अभी दिन पता नहीं है लेकिन यह तय है ( मैं श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकता हूं)।’’
 
उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ या ट्रेविस हेड आस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे।
 
कमिंस ने कहा कि पिछले साल मां के निधन के बाद जीवन में प्राथमिकतायें तय करने के उनके मानदंड बदले हैं। वह भारत दौरा बीच में छोड़कर अपनी मां के पास लौट आये थे जब उनका निधन हुआ।
 
कमिंस ने कहा ,‘‘ इससे आपको उस पर फोकस करने में मदद मिलती है जो महत्वपूर्ण है। परिवार, परिवार के साथ समय। पहले मैं जिस तरह से खेलने और विदेश दौरे के बारे में सोचता था, उस घटना से उसमें बदलाव आ गया है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप खेल रहे होते हैं तो बस अच्छा खेलना चाहते हैं । दबाव होना लाजमी है लेकिन आप अपने माता पिता की बात नहीं भूलते कि जाओ और खेल का मजा लो । अपनी ओर से पूरी कोशिश करो लेकिन आनंद आना जरूरी है । मैं जब भी खेलने उतरता हूं तो यह बात याद रखता हूं।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री विराट कोहली से एक फैन की तरह मिले (Video)