रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट से बाहर? गौतम गंभीर का चौंकाने वाला बयान वायरल [VIDEO]
Gautam Gambhir Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच भारतीय टीम मेलबर्न में बड़े ही शर्मनाक तरीके से हारी है जिसके बाद कप्तान से लेकर हेड कोच, सिलेक्शन कमिटी और दूसरे सीनियर प्लेयर्स पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं। फैंस की रोहित शर्मा को या तो कप्तानी से या टेस्ट टीम से हटाने की मांग बढ़ती जा रही है। रोहित शर्मा इस सीरीज में न कप्तान के तौर पर और न ही एक खिलाड़ी के तौर पर ठीक प्रदर्शन कर पाए हैं।
रोहित ने 5 पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है। कंगारू टीम 2-1 से आगे चल रही है और टाइटल बरकरार रखने के लिए भारत को सिडनी टेस्ट जीतना जरुरी है जो 3 जनवरी से खेला जाएगा। उसके पहले प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर के जवाब ने खलबली माचा दी है और अनुमान लगाया जा रहा कि रोहित शर्मा को पांचवें टेस्ट से बाहर किया जा रहा है।
अक्सर कप्तान ही मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) अटेंड करते हैं लेकिन सिडनी टेस्ट से पहले सिर्फ गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जब उनसे रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि रोहित के साथ सब कुछ ठीक है और प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेडकोच की मौजूदगी पर्याप्त होनी चाहिए।
उन्होंने कहा "“रोहित के साथ सब कुछ ठीक है और मुझे नहीं लगता कि यह कुछ भी पारंपरिक (Traditional) है। मुख्य कोच यहां है और यह पर्याप्त होना चाहिए। उसके बाद ही प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे''
जब एक बार और रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया गया तो गंभीर ने कहा "जैसा कि मैंने अभी कहा कि हम विकेट को देखेंगे और कल अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे। मेरा जवाब वही रहेगा"
भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 3-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा 6 मैच कप्तान के रूप में टीम को नहीं जीता पाए हैं। खिलाड़ी और कप्तान दोनों के रूप में वे लगातार फ्लॉप होते आ रहे हैं। ऐसे में अपने आलोचकों के मुँह पर ताला डालने के लिए सिडनी टेस्ट में उन्हें कुछ असाधारण करना होगा।
रोहित ने पिछली 15 पारियों में महज 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इनमें से 31 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए, जहां वे दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।