मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani cricketer should use social media responsibly: Tanveer
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (15:42 IST)

सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से प्रयोग करें पाकिस्तानी क्रिकेटर : तनवीर

सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से प्रयोग करें पाकिस्तानी क्रिकेटर : तनवीर - Pakistani cricketer should use social media responsibly: Tanveer
कराची। पाकिस्तान के टी20 विशेषज्ञ सोहेल तनवीर अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के सोशल मीडिया के गैर जिम्मेदाराना इस्तेमाल से निराश हैं। 
 
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए वरना इससे पाकिस्तान क्रिकेट की नकारात्मक छवि बनेगी। 
 
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों से खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मिंदा होना पड़ता है। 
 
पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों दानेश कनेरिया और फैसल इकबाल के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध हो गया। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक के बारे में तीखे शब्दों का प्रयोग किया। 
 
तनवीर ने कहा कि यह दुखद है कि कुछ क्रिकेटर सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कर रहे हैं जबकि सभी एक परिवार का हिस्सा हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस साल आईपीएल होने की कोई उम्मीद नहीं लग रही है : एलेक्स कैरी