रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. There is no hope of having an IPL this year: Alex Carey
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (16:14 IST)

इस साल आईपीएल होने की कोई उम्मीद नहीं लग रही है : एलेक्स कैरी

Australian wicketkeeper Alex Carey
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने को बेताब हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग हो सकेगा। 
 
कैरी को कोच पोंटिंग की दिल्ली टीम के लिए इस साल आईपीएल में पदार्पण करना था। उन्होंने कहा कि समय ही बताएगा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप और आईपीएल हो सकेगा या नहीं। 
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके हवाले से कहा, ‘इस समय लगता नहीं है कि आईपीएल हो सकेगा। दिल्ली के लिए खेलने का मुझे बेताबी से इंतजार था। मैं पहली बार आईपीएल खेलने जा रहा था।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिर में आईपीएल और विश्व कप हो सकेंगे। लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।’ कैरी इस समय एडीलेड में अपनी पत्नी और 19 महीने के बच्चे के साथ पृथकवास में है। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहा हूं। क्रिकेट के मैदान पर काफी समय बिताया है लेकिन परिवार के साथ रहकर अच्छा लग रहा है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
शुरुआती दिनों में दबाव के कारण कई बार रोए सुनील छेत्री