रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Pakistan threatens to pull out of Asia Cup as Srilanka could likely be the new host
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जुलाई 2023 (13:33 IST)

Asia Cup को श्रीलंका की मेजबानी मिलने से नाराज पाकिस्तान, हट सकता है टूर्नामेंट से

Asia Cup को श्रीलंका की मेजबानी मिलने से नाराज पाकिस्तान, हट सकता है टूर्नामेंट से - Pakistan threatens to pull out of Asia Cup as Srilanka could likely be the new host
Pakistan Cricket Board पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB (पीसीबी) ने इस साल होने वाले Asia Cup एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में करवाने का विरोध किया है और अगर Asian Cricket Council एशियाई क्रिकेट परिषद ACC (एसीसी) उसके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है तो वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से हटने पर गंभीरता से विचार कर सकता है।

PCB पीसीबी के प्रमुख नजम सेठी ने मंगलवार को दुबई में एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की और एशिया कप का आयोजन United Arab Emirates संयुक्त अरब अमीरात UAE (यूएई) के बजाय श्रीलंका में करवाने का विरोध किया।

बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने कहा,‘‘ सेठी ने इस बात पर जोर दिया एसीसी को पाकिस्तान का एशिया कप के लिए संशोधित हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए और अगर अधिकतर सदस्य चाहते हैं कि इसका आयोजन किसी दूसरी जगह पर होना चाहिए तो फिर यूएई में इसका आयोजन किया जाना चाहिए जैसा कि 2018 और 2022 में किया गया था।

उन्होंने कहा,‘‘ सेठी में बीसीसीआई की एसीसी के सामने रखी गई इन चिंताओं को खारिज कर दिया कि सितंबर में यूएई में काफी गर्मी होती है क्योंकि बीसीसीआई ने 2020 में सितंबर से लेकर नवंबर तक आईपीएल का आयोजन यूएई में ही किया था।’’

दरअसल, 2023 के एशिया कप की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिले थे लेकिन पिछले ही साल बीसीसीआई (BCCI) के सेक्रेटरी और एशियाई क्रिकेट कौंसिल के प्रेजिडेंट जय शाह ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ़ इंकार कर दिया था। तभी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए न्यूट्रल वेन्यू चुनने के लिए भी सुझाव दिया था जहां किसी को खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी न आए लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह सुझाव मानने से इंकार कर दिया था।

उन्होंने यह तक कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तो वे भी 2023 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले वन डे विश्वकप के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान का कहना है कि अगर एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू में रखा गया तो उन्हें 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने में भी दिक्कत आ सकती है।