गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan cricketers to be tested twice for virus before leaving for England
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2020 (19:48 IST)

इंग्लैंड रवाना होने से पहले दो बार वायरस के लिए परीक्षण होगा पाक क्रिकेटरों का

इंग्लैंड रवाना होने से पहले दो बार वायरस के लिए परीक्षण होगा पाक क्रिकेटरों का - Pakistan cricketers to be tested twice for virus before leaving for England
कराची। इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ का 28 जून को विशेष विमान से रवाना होने से पहले तीन दिन के अंदर दो बार कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार पहला परीक्षण सोमवार को जबकि दूसरा परीक्षण क्रिकेटरों के लाहौर में एकत्रित होने के बाद बुधवार को किया जाएगा। 
 
सूत्रों ने कहा, ‘पहला परीक्षण खिलाड़ियों और अधिकारियों के संबिधित शहरों में किया जाएगा। खिलाड़ी बुधवार को लाहौर में इकट्ठा होंगे जहां बोर्ड ने उनके लिए एक पांचतारा होटल में जैव सुरक्षित तल तैयार किया है। वे विशेष विमान से रवाना होने से पहले पृथकवास में रहेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा कि परीक्षण लाहौर में किया जाएगा और अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएगा। सूत्रों ने कहा, ‘यही वजह है कि बोर्ड ने दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ियों का भी चयन कर रखा है।’ मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का चयन किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown के बाद भारतीय टीम के शिविर में महेंद्र सिंह धोनी को लेने पर फिर छिड़ी बहस