गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imran approves proposal to make match fixing a crime
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (19:18 IST)

मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को इमरान की मंजूरी

मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को इमरान की मंजूरी - Imran approves proposal to make match fixing a crime
कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी की इस सप्ताह के शुरुआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान यह हरी झंडी मिली। इमरान ने कोरोना वायरस महामारी के बीच टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दे दी।
 
सूत्र ने कहा, इमरान ने नए कानूनों के मसौदे का समर्थन किया और मनी को इसे कानून तथा संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी दिलाने के लिए भी कहा ताकि इसे संसद में रखा जा सके।
 
नई संहिता के तहत बोर्ड मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध का दर्जा देगा और इसके लिए कड़े दंड का भी प्रावधान होगा, जिसमें जेल शामिल है। अब तक पीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ही भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता का पालन करता था।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका में 27 जून से बहाल होगा क्रिकेट टूर्नामेंट