मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Families will not accompany players, officials on England tour: PCB
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2020 (14:16 IST)

इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों, अधिकारियों के साथ नहीं जाएंगे परिवार : PCB

इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों, अधिकारियों के साथ नहीं जाएंगे परिवार : PCB - Families will not accompany players, officials on England tour: PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने के इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ उनके परिवारों को जाने की अनुमति नहीं देगा क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के कारण अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है। 
 
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड विशेष चार्टर्ड फ्लाइट पर पांच लाख पाउंड खर्च कर रहा है जिससे 29 ख्सिलाड़ी और 14 अधिकारी पाकिस्तान से इंग्लैंड आएगे। पाकिस्तान बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर कहा है कि उनके परिवार उनके साथ नहीं जा सकते क्योंकि वहां जाकर भी उन्हें अलग ही रहना पड़ेगा। पूरी टीम सितंबर में दौरा खत्म होने तक अपने परिवारों से मिल नहीं सकेगी।’ 
 
तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 30 जुलाई से खेली जाएगी। सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि इंग्लैंड पहुंचते ही उन्हें बर्मिंघम में 14 दिन पृथक रहना होगा। इसके बाद मैनचेस्टर में वे चार सप्ताह जैविक सुरक्षित माहौल में अभ्यास करेंगे।’ इस श्रृंखला के प्रसारण राजस्व से ईसीबी को सात से साढे सात करोड़ पाउंड मिलने की उम्मीद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोहम्मद हफीज ने संन्यास के मुद्दे पर रमीज पर साधा निशाना