पाक क्रिकेट टीम का गरीबी में आटा गीला, करारी हार के बाद कटी मैच फीस
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पर्थ में खेले गये पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में उसके दो अंक भी काट लिये है।
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने पाकिस्तान को लक्ष्य से दो ओवर कम पाए जाने के बाद यह जुमार्ना लगाया।
खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार न्यूनतम ओवर-रेट के लिए टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की स्थिति के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार प्रत्येक ओवर कम के लिए एक अंक का दंड दिया जाता है। नतीजतन पाकिस्तान के कुल अंकों में से दो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक काट लिए गए हैं।पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित दंड स्वीकार कर लिया।
(एजेंसी)