• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board to get access of local stadiums fortnight before Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (18:12 IST)

Champions Trophy सिर पर लेकिन पाकिस्तान स्टेडियमों की मरम्मत में अभी तक काम बाकी

Champions Trophy से दो सप्ताह पहले ही मिलेंगे PCB को कराची और लाहौर के स्टेडियम

pakistan cricket board
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए सिरे से तैयार किए जा रहे कराची और लाहौर के स्टेडियम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से केवल दो सप्ताह पहले पांच फरवरी को मिल पाएंगे।चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों स्टेडियम को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान जांचा परखा जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी।

इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या यह स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और उनमें जोड़ी गई नई सुविधाओं की जांच परख करने के लिए पीसीबी के पास पर्याप्त समय होगा या नहीं।
कराची के नेशनल स्टेडियम के महा प्रबंधक अरशद खान ने कहा कि नवीनीकरण का कार्य जनवरी के आखिर तक पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को इसे पीसीबी को सौंप दिया जाएगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही स्थिति है।
पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं।

कराची के नेशनल स्टेडियम में आमूलचूल बदलाव किए गए हैं। इसमें एक पांच मंजिला इमारत तैयार होने के करीब है। यह इमारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके भूतल पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक और डोपिंग रोधी इकाइयां, फिजियोथैरेपी के कमरे और मैच अधिकारियों के कमरे हैं जबकि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले दो ड्रेसिंग रूम दूसरी मंजिल पर हैं।

अरशद ने बताया कि कॉरपोरेट बॉक्स की संख्या भी बढ़ाई गई है और इनमें अब लगभग 1000 लोग बैठ सकते हैं। दर्शकों के लिए भी स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं। सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है तथा कुछ नए शौचालय भी तैयार किए गए हैं।अभ्यास के लिए बाहरी नेट पर दूधिया रोशनी की व्यवस्था भी की गई है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी इसी तरह की सुविधाओं को जोड़ा गया है।(भाषा)