गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board responsible for the debacle feels former skipper
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (16:48 IST)

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच टकराव को देखते रह गया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान के पतन के लिये मुदस्सर ने PCB को दोषी ठहराया, कप्तान को और सहयोग की जरूरत

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच टकराव को देखते रह गया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड - Pakistan Cricket Board responsible for the debacle feels former skipper
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी के बीच बढते तनाव के लिये पीसीबी को दोषी ठहराते हुए कहा कि बोर्ड को कप्तान का साथ देना चाहिये।

बाबर ने पाकिस्तान की कप्तानी से बुधवार को दूसरी बार इस्तीफा दे दिया। इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ी थी जब शाहीन को सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान बनाया गया था।

पीसीबी ने इस साल मार्च मे फिर बाबर को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया।मुदस्सर ने यूएई में क्रिकेट प्रेडिक्टा कांक्लेव से इतर PTI (भाषा) से कहा ,‘‘ यह सब हमारा किया धरा है (बाबर और शाहीन के बीच मतभेद) । हमें कप्तान को लंबा कार्यकाल देना चाहिये और अगर किसी और को कप्तान बनाया गया है तो उसे भी समय दिया जाना चाहिये।’’

मुदस्सर ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट इस समय पतन की ओर है और इसमें बहुत गलती हमारी है। जिस तरह से पाकिस्तान में क्रिकेट का संचालन होता है। किसी ने गंभीरता से इस मसले पर बात नहीं की है । हम हर दो , तीन, चार महीने में क्रिकेट बोर्ड बदल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इससे भी कुछ भला नहीं हुआ है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि एक दिन पाकिस्तान क्रिकेट फिर उठेगा और कुछ नये खिलाड़ी आकर नाम कमायेंगे। पाकिस्तानी टीम एक बार फिर शिखर पर होगी।’’
ये भी पढ़ें
अभिमन्यु आखिरकार चक्रव्यूह तोड़ने की कगार पर, BCCI Border Gavaskar Trophy में दे सकती है मौका