बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan cancels National Women Championship after team hotel ablazed
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (13:34 IST)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम होटल में लगी आग, टला बड़ा हादसा (Video)

पीसीबी ने राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप समाप्त की

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम होटल में लगी आग, टला बड़ा हादसा (Video) - Pakistan cancels National Women Championship after team hotel ablazed
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी क्योंकि टीम होटल में आग लगने की घटना में पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं।पीसीबी ने पांच प्रतिस्पर्धी टीम और टीम अधिकारियों के लिए होटल का एक पूरा तल बुक करा रखा था।

एक सूत्र ने बताया कि जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे।सूत्र ने कहा, ‘‘जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं। इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।’’
पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने कराची में राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सौभाग्य से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुई क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद पांच खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया और उन्हें सुरक्षित रूप से हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में पहुंचा दिया।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रेविस हेड का आक्रामक नेट सत्र का वीडियो देख भारतीय फैंस को हुआ सिरदर्द