• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan begins WTC Cycle with an emphatic victory over Islander Srilanka
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जुलाई 2023 (16:26 IST)

1 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता पाक, पिछली जीत भी आई थी लंका के खिलाफ

1 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता पाक, पिछली जीत भी आई थी लंका के खिलाफ - Pakistan begins WTC Cycle with an emphatic victory over Islander Srilanka
PAKvsSL वामहस्त बल्लेबाज़ सऊद शकील (208 नाबाद) के दोहरे शतक और इमाम उल हक़ (50 नाबाद) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को पहले टेस्ट में श्रीलंका को चार विकेट से मात दे दी।

श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने यह लक्ष्य पांचवें दिन छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने पूरे 365 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज की है, जबकि उसकी पिछली टेस्ट जीत 20 जुलाई 2022 को श्रीलंका के विरुद्ध ही आयी थी।

इमाम ने दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजी की अगुवाई करते हुए नाबाद 50 रन बनाये। उनकी 84 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

पाकिस्तान ने चौथे दिन स्कोर को 48/3 से आगे बढ़ाते हुए तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। इस प्रयास में कप्तान बाबर आज़म 28 गेंद पर पांच चौकों सहित 24 रन बनाकर आउट हो गये, जबकि पहली पारी में दोहरा शतक ठोकने वाले शकील 38 गेंद पर छह चौकों की सहायता से 30 रन ही बना सके।
इन दोनों विकेटों के पतन तक हालांकि पाकिस्तान लक्ष्य के करीब पहुंच चुका था। इमाम ने पारी की 84वीं गेंद पर एक रन लेकर अपना पचासा पूरा किया। सरफराज़ अहमद (एक रन) लक्ष्य के बेहद करीब आकर आउट हुए, लेकिन अगली ही गेंद पर आग़ा सलमान ने छक्का जड़कर पाकिस्तान को जीत दिला दी।

इससे पूर्व, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धनन्जय डी सिल्वा (122) के शतक की बदौलत पहली पारी में 312 रन बनाये। पाकिस्तान ने हालांकि शकील के दोहरे शतक के दम पर 149 रन की बढ़त हासिल कर ली, जिससे श्रीलंका उभर नहीं सका।पाकिस्तान और श्रीलंका अब 24 जुलाई से दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
600 विकेट क्लब में शामिल हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जानिए कौन कौन कर चुके हैं यह कारनामा (Video)