• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Displined Indian bowlin in Emergin Asia Cup restrict Pakistan to two hunderd five runs
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जुलाई 2023 (18:27 IST)

Emerging Asia Cup में भारतीय गेंदबाजों ने 205 रनों पर समेटा पाकिस्तान को

Asia Cup
INDvsPAK कोलंबो के आर प्रेमदारा स्टेडियम में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान 50 ओवर भी नहीं खेल सका और सिर्फ 205 रनों पर आउट हो गयी। पाकिस्तान की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे कासिम अकरम जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली।भारत के अंडर 19 विश्व विजेता टीम के ऑलराउंडर हेंगवेकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटके।
ये भी पढ़ें
100वां टेस्ट खेलने उतरेगी वेस्टइंडीज और भारत की टीम, ट्रीनिडाड में होगा एतिहासिक पल