मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan 2nd Test Shaan Masood Abid Ali
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (22:42 IST)

कराची : दूसरे टेस्ट मैच में मसूद और अली के शतकों से पाकिस्तान ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा

कराची : दूसरे टेस्ट मैच में मसूद और अली के शतकों से पाकिस्तान ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा - Pakistan 2nd Test Shaan Masood Abid Ali
कराची। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के तीसरे दिन शान मसूद (135) और आबिद अली (174) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच 278 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट पर 395 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। 
 
पाकिस्तान ने पहली पारी में कल 191 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका ने 271 रन बनाकर पहली पारी में 80 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 57 रन से आगे खेलना शुरू किया। शान मसूद ने 21 रन और आबिद अली ने 32 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। 
 
मसूद ने 198 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 135 रन की जबरदस्त पारी खेली जबकि अली ने 281 गेंदों पर 174 रन में 21 चौके और एक छक्का उड़ाया। दोनों ने 68.3 ओवर में 278 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह पाकिस्तान के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है जिसकी बदौलत पाकिस्तान को 315 रन की मजबूत बढ़त हासिल हो गई है। 
 
मसूद ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर और दूसरा टेस्ट शतक बनाने के साथ 19 टेस्टों में एक हजार रन भी पूरे कर लिए जबकि 32 वर्षीय अली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया। अली ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाया था। उन्होंने पिछले मैच में 109 रन बनाए थे। 
 
पाकिस्तान का पहला विकेट 278 और दूसरा विकेट 355 के स्कोर पर गिरा। स्टंप्स पर कप्तान अजहर अली 57 और बाबर आजम 22 रन बनाकर क्रीज पर थे।
ये भी पढ़ें
World Cup 2003 में सचिन तेंदुलकर ने किया था टिशू पेपर का इस्तेमाल, जानिए वजह...