शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army rubbishes social media claims about capturing PoK village
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (22:01 IST)

क्या भारतीय सेना LOC पार कर POK में घुसी, जानिए वायरल खबर का सच...

क्या भारतीय सेना LOC पार कर POK में घुसी, जानिए वायरल खबर का सच... - Indian Army rubbishes social media claims about capturing PoK village
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने शनिवार को सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय सेना ने एलओसी पार कर POK के एक गांव पर कब्जा कर लिया है। 
 
सेना ने कहा कि यह गलत अफवाह पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है, जो उनका आगे का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि यह खबर फर्जी है।
 
उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल ही में एक बयान में संकेत दिया था कि आने वाले दिनों में एलओसी पर कुछ बड़ा हो सकता है।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर आशंका जताई कि भारत घरेलू परिस्थितियों से ध्यान भटकाने के लिए उसके खिलाफ 'छद्म कार्रवाई' कर सकता है और साथ ही चेतावनी दी कि पाकिस्तान ऐसी किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा।
 
पाक सेना आशंकित है कि भारतीय सेना किसी भी समय कार्रवाई करके पाक कब्जे वाले कश्मीर पर कब्जा कर सकती है। इसके लिए पाक सेना ने अपने क्षेत्र में तैयारियां तेज कर दी हैं। चंद दिनों में अपने एक लाख से अधिक सैनिकों को एलओसी के पार जगह-जगह तैनात कर दिया गया है।
 
ये भी पढ़ें
सस्ते LOAN पर SBI चेयरमैन का बड़ा बयान, ज्यादा कम नहीं कर सकते ब्याज दर