गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Onus on the Indan eves to lift the second T20I World Cup of year
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024 (14:23 IST)

अब नारी शक्ति की बारी, T20I World Cup में कल से शुरू होंगे भारत के मैच, जानें कहां देखें

महिला टी-20 विश्वकप मैच में भारतीय टीम केे मैच कार्यक्रम

अब नारी शक्ति की बारी, T20I World Cup में कल से शुरू होंगे भारत के मैच, जानें कहां देखें - Onus on the Indan eves to lift the second T20I World Cup of year
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गुरुवार से शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के नौवें संस्करण में होने वाले भारतीय टीम के मुकाबलों का कार्यक्रम इस प्रकार है।

कल से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का अभियान शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार छह अक्टूबर को खेला जाएगा।


इस टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 10 टीमें दो समूहों में तीन से 20 अक्टूबर तक खिताब के हासिल करने के लिए स्पर्धा करेंगी। सभी टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलने के बाद, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम रिकॉर्ड छह बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है। वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड है।

मैच तिथि समय शहर
भारत बनाम न्यूजीलैंड 04 अक्टूबर शाम 7:30 दुबई
भारत बनाम पाकिस्तान 06 अक्टूबर दोपहर 3:30 दुबई
भारत बनाम श्रीलंका 09 अक्टूबर शाम 7:30 दुबई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 13 अक्टूबर शाम 7:30 शारजाह
पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर शाम 7:30 दुबई
दूसरा सेमीफाइनल. 18 अक्टूबर शाम 7:30 शारजाह
फाइनल 20 अक्टूबर शाम 7:30 दुबई


मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल और प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देखे जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें
शार्दुल ठाकुर की मैच के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती