शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ollie Pope and Tom Hartley were chief architect for English ranks in the stunning victory against India
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 29 जनवरी 2024 (13:48 IST)

198 रन और 7 विकेट, यह अंग्रेज रहे हैदराबाद टेस्ट जीत के नायक (Video)

भारत आने से पहले हमने रिवर्स स्वीप का काफी अभ्यास किया है: पोप

England cricket team
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 196 रन की यादगार पारी खेलकर इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 28 रन की शानदार जीत दिलाने वाले ओली पोप ने रविवार को कहा कि उन्होंने यहां पहुंचने से पहले बड़े पैमाने पर स्वीप और रिवर्स स्वीप का अभ्यास किया है।

भारत आने से पहले इंग्लैंड की टीम के अभ्यास सत्रा का आयोजन अबुधाबी में हुआ था। टीम ने मुख्य रूप से उपमहाद्वीप की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए बंद दरवाजों के पीछे अभ्यास किया।

पोप ने इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, ‘‘वे (भारतीय स्पिनर) बहुत कुशल गेंदबाज हैं। अगर आप क्रॉस-बैट शॉट की जगह प्रत्येक गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलने का प्रयास करते हैं, तो आउट होने की संभावना अधिक होती है। हमने यहां आने से पहले उन शॉट्स का पर्याप्त अभ्यास किया है। मुझे लगता है कि आपके बस इसके लिए प्रतिबद्ध होने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना रक्षात्मक शॉट की तरह सुरक्षित हो सकता है। इससे गेंदबाज थोड़ी शॉट गेंद करने के लिए मजबूर होता है।’’एसेक्स के इस क्रिकेटर ने कहा कि अबुधाबी में उनके शिविर ने टीम के बीच काफी आत्मविश्वास पैदा किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अबुधाबी में वह सारा काम किया है। मुझे लगता है कि शायद इससे हमें अपनी खामियों को दूर करने में मदद मिली। एक टीम के रूप में हम यही करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।’’
पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली: हार्टले

बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने रविवार को कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इस्तेमाल हुई पिच से स्पिनरों को ज्यादा फायदा नहीं मिला और सात विकेट लेकर पदार्पण टेस्ट को यादगार बनाने के लिए उन्हें संयम बरतना पड़ा।

हार्टले ने 62 रन देकर सात विकेट झटके जिससे इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत पर 28 रन से यादगार जीत दर्ज की।
हार्टले ने जीत के बाद प्रसारणकर्ता से कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय है। सच कहूं तो इसका खुमार काफी समय तक रहेगा। मुझे नहीं लगता कि पिच से मदद मिली इसलिये मुझे संयम बरतना पड़ा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहली पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल था। मैंने जितना सोचा था, यह उतनी स्पिन नहीं कर रही थी। मुझे स्टोक्स, मैकुलम और टीम प्रबंधन से बात करनी पड़ी। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिव्यांश सिंह पंवार ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ जीता स्वर्ण पदक (Video)