गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nigar Sultana to lead Bangladesh in Women T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (15:40 IST)

निगार सुल्ताना करेंगी Women T20I World Cup में बांग्लादेश की टीम की अगुवाई

निगार सुल्ताना करेंगी Women T20I World Cup में बांग्लादेश की टीम की अगुवाई - Nigar Sultana to lead Bangladesh in Women T20I World Cup
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अक्टूबर में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप 2024 के लिये बंगलादेश टीम की अगुवाई निगार सुल्ताना जोटी करेंगी।

बंगलादेश की टी-20 विश्वकप के लिए निगार सुल्ताना की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में नाहिदा अख्तर, शोरना अख्तर, राबेया, सुल्ताना खातून और फहीमा खातून के हाथ स्पिन की कमान होगी। वहीं युवा मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, सुश्री रितु मोनी और सोभना मोस्टरी से तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार महिला टी-20 विश्वकप 2024 के ग्रुप बी में बंगलादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के साथ शामिल है। टी-20 विश्वकप में बंगलादेश तीन अक्टूबर को शारजाह में स्कॉटलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगा।(एजेंसी)
महिला टी-20 विश्वकप के लिए बंगलादेश की टीम इस प्रकार है: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोरना अख्तर, मारुफा अख्तर, राबेया, मि. रितु मोनी, सोभना मोस्टरी, दिलारा अख्तर (विकेट कीपर), सुल्ताना खातून, जहांआरा आलम, फहीमा खातून, ताज नेहर, दिशा बिस्वास और शाति रानी।