• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Netherland casts a shadow on the qualification scenario of Carribbean team after a Super Over Win
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जून 2023 (16:03 IST)

गजब का उलटफेर, 374 रन बनाकर नीदरलैंड ने किया टाई फिर सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को दी मात (Video)

गजब का उलटफेर, 374 रन बनाकर नीदरलैंड ने किया टाई फिर सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को दी मात (Video) - Netherland casts a shadow on the qualification scenario of Carribbean team after a Super Over Win
Netherland नीदरलैंड ने विश्व कप क्वालीफायर ODI World Cup Qualifier में सोमवार को बड़ा उलटफेर करते हुए ग्रुप-ए के सांस रोक देने वाले मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ को सुपर ओवर Super Over में हरा दिया। Westindies वेस्ट इंडीज़ ने टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए निकोलस पूरन (65 गेंद, 104 रन) के तूफानी शतक की बदौलत 50 ओवर में 374 रन बनाये। नीदरलैंड ने भी तेजा निदामनुरू (76 गेंद, 111 रन) के शतक के दम पर 50 ओवर में इस स्कोर की बराबरी कर ली।

मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचने पर लोगन वैन बीक नीदरलैंड के नायक बनकर उभरे। उन्होंने सुपर ओवर में पहले जेसन होल्डर के खिलाफ तीन चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 30 रन बटोरे। इसके बाद उन्होंने गेंद से आठ रन के बदले दो विकेट लेकर विंडीज की हार पर मुहर लगायी।

इससे पूर्व, वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (81 गेंद, 13 चौके, 76 रन) और जॉनसन चार्ल्स (55 गेंद, नौ चौके, एक छक्का, 54 रन) ने पहले विकेट के लिये 101 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। पूरन ने एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरा शतक जड़ते हुए कप्तान शाई होप (38 गेंद, 47 रन) के साथ 108 रन की साझेदारी की। होप का विकेट गिरने के बाद रोमारियो शेपर्ड (शून्य) और होल्डर (आठ) भी जल्दी पवेलियन लौटे, लेकिन पूरन ने कीमो पॉल के साथ 40 गेंद पर 79 रन की साझेदारी कर कैरिबियाई टीम को 374 रन तक पहुंचा दिया। पूरन ने 65 गेंद पर नौ चौके और छह छक्के जड़कर नाबाद 104 रन बनाये, जबकि पॉल ने 25 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों की सहायता से 46 रन की नाबाद पारी खेली।

यह लक्ष्य भले ही शुरुआत में नीदरलैंड के लिये असंभव प्रतीत हुआ, लेकिन डच टीम ने जुझारू मानसिकता के साथ बल्लेबाजी की। चार बल्लेबाजों के 170 रन पर पवेलियन लौटने के बाद तेजा ने स्कॉट एडवर्ड्स के साथ 143 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। एडवर्ड्स ने इस साझेदारी में 47 गेंद पर छह चौके और एक छक्का जड़ते हुए 67 रन का योगदान दिया। तेजा ने 76 गेंद पर 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 111 रन बनाये, हालांकि 46वें ओवर में 327 रन पर उनके आउट होने के बाद भी नीदरलैंड लक्ष्य से काफी दूर थी।

ऐसे समय में जब नीदरलैंड को चार ओवर में 48 रन चाहिये थे, वैन बीक ने संकटमोचक की भूमिका निभाई। उन्होंने 14 गेंद पर तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 28 रन की पारी खेली। दूसरे छोर से आर्यन दत्त ने नौ गेंद पर 16 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया और वैन बीक-आर्यन के बीच आठवें विकेेट के लिये 44 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों के आखिरी ओवर में आउट होने के बावजूद नीदरलैंड मैच टाई करवाने में सफल रही, जिसके बाद वैन बीक ने सुपर ओवर में अपने करिश्माई हरफनमौला प्रदर्शन से डच टीम को यादगार जीत दिलाई।

आईसीसी नियमों के अनुसार, इस जीत की बदौलत नीदरलैंड दो अंकों के साथ क्वालीफायर के सुपर-6 चरण में प्रवेश करेगी क्योंकि वह सुपर-6 चरण की एक अन्य टीम (वेस्ट इंडीज) को पहले चरण में हरा चुकी है।(एजेंसी)