गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nathan Lyon said, we are in better condition than 2018
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (12:42 IST)

हम 2018 से बेहतर स्थिति में हैं : नाथन लियोन

NathanLyon
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही हो, लेकिन सीनियर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि मौजूदा टीम काफी मजबूत है और 2018 से बेहतर स्थिति में है, जब भारत ने उसे 2-1 से हराया था।

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला खेलने जा रहे लियोन ने कहा, हमें पता है कि भारत के खिलाफ पिछली श्रृंखला में क्या हुआ था और वे कितना अच्छा खेले थे। हमने इस पर बात की है और रणनीति बनाई है।

उन्होंने कहा, मैं अपनी रणनीति नहीं बता सकता, लेकिन टीम का मनोबल ऊंचा है और हम दो साल पहले से बेहतर स्थिति में हैं। यह काफी रोमांचक और मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम है।

लियोन ने कहा, हमने अपना होमवर्क किया है और हम अच्छे प्रदर्शन को तैयार हैं।खिलाड़ियों का चोट के कारण बाहर होना निराशाजनक है क्योंकि हमें पता है कि डेविड वॉर्नर कितने शानदार खिलाड़ी हैं।उन्होंने खुशी जताई कि उनके करीबी दोस्त मिशेल स्टार्क टीम में हैं और पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने कहा,वह पूरी तैयारी में हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि दूसरों को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं। उनके पास अपार अनुभव है इसलिए अभ्यास नहीं मिल पाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।भारत के खिलाफ सात बार पारी में पांच या अधिक विकेट ले चुके लियोन ने कहा, हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है।

लियोन ने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपना काम बखूबी करें। मेरे लिए यह मेरी कामयाबी नहीं बल्कि टीम में मेरी भूमिका और 20 विकेट लेने में मदद करने को लेकर है।लियोन 400 टेस्ट विकेट से दस विकेट दूर हैं और इस मुकाम पर पहुंचने वाले शेन वार्न के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर होंगे।

उन्होंने कहा, मैंने जहां से शुरू किया था और जहां तक पहुंचा हूं, यह काफी रोचक है।उम्मीद है कि 400 विकेट तक पहुंच सकूंगा। भारत जैसी टीम के खिलाफ गेंदबाजी में मजा आता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुलाबी गेंद से खेले मैच में शतक जमाकर बढ़ा आत्मविश्वास : ऋषभ पंत