शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Conway also succumbs to concussion after Green, out of practice match
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (13:50 IST)

ग्रीन के बाद कोंवे भी कनकशन का शिकार, अभ्यास मैच से बाहर

ग्रीन के बाद कोंवे भी कनकशन का शिकार, अभ्यास मैच से बाहर - Conway also succumbs to concussion after Green, out of practice match
सिडनी। खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की समस्या शनिवार को और बढ गई जब मध्यम तेज गेंदबाज हैरी कोंवे भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे अभ्यास मैच में कनकशन (सिर में चोट) का शिकार हो गए। 
 
मार्क स्टीकेटी को आखिरी दो दिन के खेल के लिए उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज कोंवे पर भारत के चौतरफा तेज आक्रमण की ओर से बाउंसरों की बौछार झेलनी पड़ी। 
 
उन्हें पहले दिन के खिल के आखिर में सिर में गेंद लगी। इससे पहले कैमरन ग्रीन और विल पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ मौजूदा मैचों में कनकशन का शिकार हो चुके हैं। ग्रीन को शुक्रवार को अभ्यास मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी जबकि कोंवे में देर से कनकशन के लक्षण पाए गए।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज को लगातार दूसरी बार फॉलोऑन की ओर धकेलने के लिए प्रयासरत न्यूजीलैंड