शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harris in Australian team for first test, Pukowski out
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (13:27 IST)

पहले टेस्ट के लिए हैरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में, पुकोवस्की बाहर

India
सिडनी। विक्टोरिया के मार्कस हैरिस को भारत के खिलाफ अगले सप्ताह एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है जबकि डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। 
 
वॉर्नर दूसरे वनडे में ग्रोइन में लगी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। वहीं पुकोवस्की आस्ट्रेलिया ए के लिए अभ्यास मैच खेलते समय कनकशन (सिर में चोट) के शिकार हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दोनों बल्लेबाज 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में लौटेंगे। 
 
ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘पिछले कुछ सप्ताह में खिलाड़ियों की चोटों को देखते हुए हम भाग्यशाली हैं कि मार्कस जैसा खिलाड़ी टेस्ट टीम में आ सका।’ उन्होंने कहा, ‘मार्कस ने इस सत्र में विक्टोरिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों का सामना भी कर चुके हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘डेविड और विल का नहीं खेल पाना दुखद है लेकिन हमें उम्मीद है कि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे।’ हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ टेस्ट खेले हैं और पिछले साल एशेज श्रृंखला जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें
नए कृषि कानून के तहत मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के किसानों को मिला न्याय