शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. China violated bilateral agreements-India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (20:40 IST)

चीन ने किया द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन, आरोपों पर भारत का पलटवार

चीन ने किया द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन, आरोपों पर भारत का पलटवार - China violated bilateral agreements-India
नई दिल्ली। गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने के चीन के आरोपों के बाद भारत ने चीन पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले छह महीने में हमने जो स्थिति देखी है, वह चीनी पक्ष की तरफ से की गई कार्रवाई का परिणाम है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर स्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने की कोशिश की। मंत्रालय ने कहा कि एलएसी पर चीन की कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए किए गए द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है।
मंत्रालय ने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। भारत ने कहा कि हमने चीन के उस बयान का संज्ञान लिया है जिसमें उसने कहा है कि वह द्विपक्षीय समझौतों का कड़ाई से पालन करता है और सीमा मुद्दे का समाधान वार्ता के जरिए निकालने को प्रतिबद्ध है।
 
ये भी पढ़ें
यूपी में हुई अनोखी शादी, मां और बेटी ने लिए एक ही मंडप में फेरे