• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mumbai Indians release 12 players including Behrendarff and Joseph ahead of IPL 2020 auction
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (19:55 IST)

IPL 2020 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने बेहरेनडार्फ और जोसफ सहित 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया

IPL 2020 नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने बेहरेनडार्फ और जोसफ सहित 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया - Mumbai Indians release 12 players including Behrendarff and Joseph ahead of IPL 2020 auction
मुंबई इंडियंस। गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए शुक्रवार को 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडार्फ और वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसफ भी शामिल हैं। 
 
टीम ने हालांकि फिटनेस की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बरकरार रखा है। 4 बार की आईपीएल चैम्पियन ने 18 खिलाड़ियों के साथ कोर टीम को बरकरार रखा है। 
 
टीम ने बेहरेनडार्फ और जोसफ के अलावा न्यूजीलैंड के एडम मिलने, बेउरान हेंड्रिक्स और बेन कटिंग को भी रिलीज कर दिया। आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा करने वाले हरफनमौला युवराज सिंह को टीम ने रिलीज कर दिया। 
 
आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो के दौरान टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, वेस्टइंडीज के शेरफाने रदरफोर्ड और मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को टीम से जोड़ा है। इसके साथ ही टीम ने युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और बल्लेबाज सिद्धेश लाड को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को दे दिया। 
 
फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है उसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ हरफनमौला हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या, स्पिनर राहुल चाहर, विकेटकीपर इशान किशन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल है। फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और मलिंगा को भी टीम के साथ बरकरार रखा है।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने मिलर और कुरेन को रिलीज किया, गेल साथ रहेंगे