शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 2020 season
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (09:34 IST)

IPL 2020 : अंकित राजपूत राजस्थान और ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस से खेलेंगे

IPL 2020 : अंकित राजपूत राजस्थान और ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस से खेलेंगे - IPL 2020 season
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत आईपीएल 2020 के सत्र में राजस्थान रॉयल्स और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे।
 
राजपूत को राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब से लिया है। राजपूत पंजाब टीम से 2018 में जुड़े थे और उन्होंने आईपीएल में 23 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। राजपूत ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रनों पर 5 विकेट लिए थे और वे एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 1 मैच में 5 विकेट लिए हैं।
 
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट आगामी सत्र में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे। मुंबई ने बोल्ट को दिल्ली कैपिटल्स से लिया है। बोल्ट ने आईपीएल में पदार्पण 2014 में किया था और वे दिल्ली के लिए 2018 और 2019 सत्र में खेले थे। वे 33 मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं।