शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ms dhoni army training request approved general bipin rawat
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2019 (08:30 IST)

जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग लेंगे धोनी, जनरल बिपिन रावत ने दी मंजूरी

जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग लेंगे धोनी, जनरल बिपिन रावत ने दी मंजूरी - ms dhoni army training request approved general bipin rawat
भारतीय सेना के साथ ट्रेनिंग के लिए एमएस धोनी की अपील को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मंजूरी दे दी है। धोनी पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के साथ ट्रेनिंग लेंगे। प्रशिक्षण का कुछ हिस्सा जम्मू और कश्मीर में भी होने की उम्मीद है। हालांकि सेना धोनी को किसी भी सक्रिय ऑपरेशन का हिस्सा नहीं बनाएगी।
 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पैरामिलिट्री फोर्स की पैराशूट रेजिमेंट में एक मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार धोनी अपनी रेजिमेंट के साथ अगले दो महीने रहेंगे और अपनी सेवा सेना को देंगे। 
 
इससे पूर्व धोनी ने बीसीसीआई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था, क्योंकि वे अपने अर्धसैनिक रेजिमेंट के साथ दो महीने रहना चाहते हैं। अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया था कि धोनी का इस समय क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
(Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
Team India को मिला 2 भाइयों का साथ, जो वेस्टइंडीज को अपने ही घर में दे सकते हैं मात