बॉलिंग के बाद मोहम्मद शमी ने बल्ले से किया कमाल, इस टीम के खिलाफ मचाया गदर
फोटो : X
Syed Mushtaq Ali Trophy : मोहम्मद शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की ख़बरों के बीच उन्होंने मैदान पर एक बार फिर कोहराम मचा दिया है, शमी ने इस बार बल्ले से अपना दम दिखाया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बंगाल के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 32 रन जड़े जिसमे 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में यह कारनामा किया, जिसकी मदद से बंगाल ने चंडीगढ़ को 160 रनों का टारगेट दिया।
शमी 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, उन्होंने संदीप शर्मा के ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा, इसके बाद चौथी गेंद पर 2 रन लिए, वहीँ पांचवी गेंद पर फिर छक्का जड़ डाला, शमी ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया, इस तरह उन्होंने आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे। उनकी पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 188 से ज्यादा का रहा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है, इस मैच से पहले उन्होंने लगातार तीन मैच जीते थे। इस से पहले बंगाल ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया था, फिर वहीं बिहार को 9 विकेट से और मेघालय को 6 विकेट से हराया था।
मोहम्मद शमी गेंद से ही नही, अब बल्ले से भी कमाल करते दिखाई दे रहे हैं वहीँ दूसरी ओर भारतीय अनुभवी बल्लेबाजों को डबल डिजिट छूने में पसीने आ रहे हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी दो मैचों के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्लीन चीट मिकती है या नहीं, ख़बरों के मुताबिक वे भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) पर जॉइन करेंगे।