गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Shami took 4 wickets upon returing after 360 days Madhya Pradesh vs Bengal Ranji Trophy
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (15:52 IST)

मोहम्मद शमी की इंदौर में ताबड़तोड़ वापसी, एक्शन में देखने के लिए उमड़ी भीड़

मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच चल रहे रणजी मैच में शमी ने चटकाए 4 विकेट

मोहम्मद शमी की इंदौर में ताबड़तोड़ वापसी, एक्शन में देखने के लिए उमड़ी भीड़ - Mohammad Shami took 4 wickets upon returing after 360 days Madhya Pradesh vs Bengal Ranji Trophy
Madhya Pradesh vs Bengal Ranji Trophy Match Mohammed Shami : मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। उनके चार विकेटों की मदद से मध्यप्रदेश की टीम 167 पर ऑल आउट हुई। शमी को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

जब शमी फील्डिंग कर रहे थे तब बच्चों संग बड़े भी बार बार चिल्ला रहे थे 'शमी को बोलिंग को' उन्हें गेंदबाजी करते देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे और आखिर हो भी क्यों न? 360 दिन बाद वे दिग्गज को एक्शन में वापस देख रहे थे।

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मैच 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था, इस टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे लेकिन चोंट की वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिटनेस पर मेहनत करते रहे, लगातार प्रैक्टिस करते रहे और आज आप उनकी मेहनत का फल देख ही सकतें हैं।


शमी ग्राउंड पर काफी फिट और एक्टिव दिखाई दे रहे थे। बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदों का सामना करना मुश्किल हो रहा था। शमी ने 19 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 54 रन दिए और 4 मेडन ओवर फेंके।  

रजत पाटीदार से मिलने ग्राउंड में उतरे दो बच्चे 
 

मैच की बात की जाए तो मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा (Shubham Sharma) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर बंगाल को 228 रनों पर आउट किया। बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा रन शाहबाज अहमद ने बनाए (92) ने और बंगाल को 228 पर रोकने में अहम भूमिका कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) और आर्यन आनंद पांडे (Aryan Anand Pandey) ने। दोनों ही गेंदबाजों ने 4-4 विकेट चटकाए, वहीँ बंगाल ने शानदार वापसी कर मध्यप्रदेश को पहली पारी में मोहम्मद शमी के 4 विकेटों की मदद से 167 पर ऑल आउट किया। उनके भाई मोहम्मद कैफ ने भी 2 शानदार विकेट लिए।