• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Australia Perth Pitch report good pace and bounce curator BGT Series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (13:40 IST)

IND vs AUS : पर्थ की खतरनाक पिच पर होगी बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा, जानें क्या कहा क्यूरेटर ने?

India vs Australia 1st test pitch reports news in hindi; ind vs aus perth pitch report
India vs Australia Perth Pitch Report :  भारत का ऑस्ट्रेलिया में कड़ा स्वागत होने वाला है क्योंकि दोनों टीम के बीच बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट की मेजबानी करने वाले ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) की पिच से ‘अच्छा उछाल और गति’ मिलेगी जैसी पारंपरिक रूप से पर्थ की पिच होती है।
 
भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी अभ्यास मुकाबले में खेले उतरेगी क्योंकि मेहमान टीम ने 15 से 17 नवंबर के बीच अपनी ही दो टीम बनाकर होने वाले मैच को रद्द कर दिया है।
 
भारत अब समीप के वाका स्टेडियम पर तैयारी करेगा जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने कौशल को निखारेगी।
 
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड (Isaac McDonald) ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया है, यह पर्थ है... मैंने काफी अच्छी गति और काफी अच्छे उछाल की तैयारी की है।’’
 
मैकडोनाल्ड उसी तरह की पिच तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी।
 
उस मैच में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 89 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी।
 
मैच आगे बढ़ने के साथ उस मैच में पिच टूटने लगी थी और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों को गेंद लगी थी।
 
ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क ने पाकिस्तान के 20 में से 12 विकेट चटकाए थे।
 
हाल में यहां तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रन पर ढेर कर दिया था।
 
मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह पिच पर थोड़ी घास छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह (10 मिली) अच्छा रहेगा। पिछले साल की परिस्थतियों को देखते हुए 10 मिमी काफी सहज था और शुरुआती कुछ दिन पिच काफी अच्छी रही थी। पिच पर घास का मतलब है, गति।’’
 
मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘पिछले साल दोनों गेंदबाजी आक्रमण (ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान) काफी तेज थे और इस साल भी ऐसा ही उम्मीद है (भारत के खिलाफ मैच के लिए)।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
हैट्रिक लेने वाला कीवी पेसर हुआ न्यूजीलैंड की वनडे टीम से बाहर