रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Calf Injury rules Lockie Fergusan out of Srilanka ODIs
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 13 नवंबर 2024 (19:21 IST)

हैट्रिक लेने वाला कीवी पेसर हुआ न्यूजीलैंड की वनडे टीम से बाहर

चोटिल फर्ग्यूसन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

हैट्रिक लेने वाला कीवी पेसर हुआ न्यूजीलैंड की वनडे टीम से बाहर - Calf Injury rules Lockie Fergusan out of Srilanka ODIs
SLvsNZन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिछले टी-20 मैच में पिंडली में लगी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये है और उनकी जगह टीम में एडम मिल्ने को बुलाया गया हैं।

न्यूजीलैंड (एनजेडसी) ने बताया कि चोटिल फर्ग्यूसन रिकवरी के लिए स्वदेश लौटेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना दूसरा ओवर फेंकते समय फर्ग्सूसन कुछ असहजता महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। चोट का पता लगाने के लिए उन्हें स्कैन से गुजरना होगा। फर्ग्यूसन की जगह टीम में एडम मिल्ने को बुलाया गया और वे मंगलवार को दांबुला पहुंचेंगे।

श्रीलंका - न्यूजीलैंड वनडे का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हम लॉकी के लिए दुखी हैं। उसने केवल दो ओवरों में दिखा दिया कि वह गेंद के साथ कितना बेहतरीन है और महत्वपूर्ण एकदिवसीय सीरीज में उनकी कमी खलेगी। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में लॉकी फर्ग्यूसन ने हैट्रिक ली थी जिसके बदौलत न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 रनों से जीत अर्जित कर सीरीज को बराबर कर पाई थी। लॉकी फर्ग्यूसन को 2 ओवर में 7 रन और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पांचवे गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए इस प्रारुप में टिम साउदी ने 2 बार और जैकब ओरम, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी ने 1-1 बार हैट्रिक ली थी।