गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner and Adam Gilchrist shed light on prospects for India in BGT
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 30 नवंबर 2024 (16:05 IST)

भारत के खिलाफ वापसी के बीच डेविड वार्नर ने यह बयान देकर चौंकाया

न्यूजीलैंड से मिली हार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन प्रभावित होगा: गिलक्रिस्ट

David Warner
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वार्नर को इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर मिली करारी हार से भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता आहत हुई होगी लेकिन उन्होंने कहा कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम को आसानी से हरा देने के बारे में सोचना ​​नासमझी होगी।

टॉम लैथम की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3-0 से हराया जो उसके टेस्ट इतिहास की सबसे करारी हार में से एक है और इसके साथ ही टीम की अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी झटका लगा।

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ऐसा होगा (श्रृंखला गंवाने का असर होगा), भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक असर होगा और आंतरिक रूप से भारतीय टीम पर। उन्हें स्वयं से बेहद कड़े सवाल पूछने होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं उम्मीद नहीं करता कि उन्हें आसानी से हराया जा सकता है लेकिन इस हार को देखते हुए और इस तथ्य पर ध्यान देते हुए कि उनका सूपड़ा साफ हुआ- मुझे याद नहीं कि उनके साथ ऐसा कब हुआ, उन्होंने श्रृंखला कब गंवाई, सूपड़ा साफ होना तो भूल ही जाओ। मुझे लगता है कि इससे आंतरिक रूप से कुछ सवाल उठेंगे।’’


गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत के पास इस झटके के बाद फिर से संगठित होने की क्षमता है।उन्होंने कहा, ‘‘(भारतीय टीम में) कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो खुद पर थोड़ा संदेह करना शुरू कर सकते हैं। भारतीय टीम में कुछ उच्च श्रेणी के क्रिकेटर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनौती से कैसे उबरते हैं।’’

पूर्व सलामी बल्लेबाज वार्नर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में हार निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेटरों के दिमाग में घूम रही होगी।

वार्नर ने कहा, ‘‘इससे (श्रृंखला गंवाने से) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। वे स्वदेश में 3-0 से श्रृंखला गंवाने के बाद यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने आएंगे जिसके पास तीन विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज और एक विश्व स्तरीय स्पिनर है। अगर मैं उनके बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा होता तो मैं नर्वस होता।’’

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि आगामी श्रृंखला में बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना कैसे करते हैं, यह ऑस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा।

वार्नर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को बुमराह और सिराज के खिलाफ रन बनाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया इन दो खिलाड़ियों का अच्छी तरह से सामना करता है तो बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें भारत के खिलाफ पूरी ताकत से खेलना होगा। हमने भारत के खिलाफ यहां अपनी पिछली दो श्रृंखलाएं गंवा दी हैं।’’

वार्नर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गजों की खराब फॉर्म को अधिक तवज्जो नहीं दी।
उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा हैं। आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। इसलिए वहां खेलने के लिए बहुत कुछ है और चाहे वे इस साल या अगले साल अपना करियर खत्म करें या नहीं, वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।’’

वार्नर ने कहा, ‘‘मैं उन लोगों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे यहां आकर बड़े स्कोर बनाने के लिए बहुत दृढ़ संकल्पित होंगे।’’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज मो. शमी की कमी खलेगी जो अब भी सर्जरी से उबर रहे हैं।वॉ ने कहा, ‘‘अगर मोहम्मद शमी दौरे पर नहीं हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि मुझे लगता है कि शमी के होने से उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण हमें परेशान करता। उनका नहीं होना बहुत बड़ी क्षति है।’’(भाषा)