गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajaz Patel deadly on Indian soil is yet to open his account in Newzealand
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2024 (17:53 IST)

न्यूजीलैंड में खाता नहीं खुला, भारत में 32 विकेट ले चुका है मुंबई में मैन ऑफ द मैच बना यह कीवी स्पिनर

न्यूजीलैंड में खाता नहीं खुला, भारत में 32 विकेट ले चुका है मुंबई में मैन ऑफ द मैच बना यह कीवी स्पिनर - Ajaz Patel deadly on Indian soil is yet to open his account in Newzealand
न्यूजीलैंड टीम को मुंबई टेस्ट जिताने वाले एजाज पटेल ने 11 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में उन्होंने निर्णायक 6 विकेट लिए।

दिलचस्प बात यह है कि मुंबई में ही जन्मे एजाज पटेल ने पिछले भारतीय दौरे पर एक ही पारी में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था और विश्व में ऐसा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज बन गए थे।

मुंबई टेस्ट में मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में उनपर दबाव था लेकिन उन्होंने अंत में टीम को उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। पहली पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड और रात्रिप्रहरी सिराज को पगबाधा कर भारत को दबाव में लाया। अगले दिन उन्होंने शुभमन को शतक से रोका और साथ ही सरफराज और सुंदर का विकेट चटकाया। पहली पारी में उन्होंने 21.4 ओवरों में  103 रन देकर 5 विकेट लिए।

दूसरी पारी में उन्होंने सुनिश्ति किया कि भारत 147 रनों का स्कोर भी नहीं बना पाए। शुभमन और विराट को लगातार चलता कर उन्होंने भारत को दबाव में ला दिया। यशस्वी को भी उन्होंने दुबारा आउट किया। लेकिन पहली पारी की तरह दूसरी पारी का सबसे बड़ा विकेट ऋषभ पंत को आउट कर उन्होंने मैच को औपचारिकता बना लिया। उन्होंने सरफराज, जड़ेजा और सुंदर को चलता कर  जीत पर मुहर लगा दी। दूसरी पारी में 14.1 ओवरों में उन्होंने 57 रन देकर 6 विकेट लिए।
मुंबई के एक टेस्ट में ही एजाज पटेल ने 150 से ज्यादा रन देकर 11 विकेट झटके। इस मैदान पर पिछली बार वह 13 विकेट एक टेस्ट में ले गए थे। यानि कि मुंबई में ही उन्होंने कुल 23 विकेट लिए हैं। भारत में हुए 2 दौरों में वह कुल 32 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

लेकिन न्यूजीलैंड के मैदान पर उनका खाता खुलना अभी बाकी है। इसका कारण यह है कि  न्यूजीलैंड के मैदानों पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका नगण्य होती है। उन्हें मौका ही कम मिलता है और मिलता भी है तो वह विकेट नहीं ले पाते हैं।