रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sanjay Bangar's son Aryan undergoes hormonal replacement therapy, becomes anaya, video goes viral
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2024 (16:04 IST)

संजय बांगड़ के बेटे ने बदला जेंडर, आर्यन से बने अनाया [Video Viral]

संजय बांगड़ के बेटे ने बदला जेंडर, आर्यन से बने अनाया [Video Viral] - Sanjay Bangar's son Aryan undergoes hormonal replacement therapy, becomes anaya, video goes viral
Sanjay Bangar Son Aryan become Anaya : भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगड़ के 23 साल के बेटे आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वे अब अपना जेंडर बदलकर आर्यन से अनाया हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करते हुए दी, उन्होंने उस रील में हार्मोनल ट्रांफॉर्मशन जर्नी शेयर की, हालांकि उन्होंने अब रील डिलीट कर दी है लेकिन अभी भी इस से जुड़ा पोस्ट उनकी प्रोफाइल पर हैं।


साथ ही उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद देश के लिए क्रिकेट न खेल पाने के लिए दर्द भी बयां किया।  हार्मोन रिप्लेस्मेंट थेरेपी (HRT) के बाद की कुछ तस्वीरों के साथ उन्होंने एम एस धोनी, विराट कोहली और अपने पिता के संग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उनका नाम अब अनाया हो गया है।  
आर्यन एक बाएं हाथ के क्रिकेटर हैं और इंग्लैंड के मैंचेस्टर में रहते हैं, हालांकि ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वे अब क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।  ICC के नियमानुसार कोई ट्रांसजेंडर महिला विमेंस क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले सकती, यह नियम नवंबर 2023 में आया था। ICC घोषणा की थी कि कोई भी खिलाड़ी जो पुरुष से अपना जेंडर चेंज करवाकर महिला बना हो, उसे महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। 
 

क्रिकेट न खेल पाने को लेकर अनाया ने किया दर्द बयां 

उन्होंने एक पोस्ट कर लिखा "ट्रांसफॉर्मेशन (एचआरटी) के दौरान शारीरिक बदलाव आपके लिए एक कड़ी हकीकत बनकर सामने आ रहे हैं। यह अनुभव केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी कठिन हो सकता है, क्योंकि आपने अपनी पहचान और अपने शरीर को लंबे समय तक एक विशेष रूप में जाना है। मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, मांसपेशियों की याददाश्त और एथलेटिक क्षमताओं को खो रहा हूं, जिन पर मैं कभी भरोसा करता था। जिस खेल से मैं लंबे समय से प्यार करता था, वह मुझसे दूर होता जा रहा है।"

ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने किया इनकार तो इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी