बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. australia vs pakistan 1st t20 match review, head to head live streaming
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 13 नवंबर 2024 (11:50 IST)

AUS vs PAK : वनडे में बड़ी सफलता के बाद रिजवान की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने पर

AUS vs PAK : वनडे में बड़ी सफलता के बाद रिजवान की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने पर - australia vs pakistan 1st t20 match review, head to head live streaming
Australia vs Pakistan T20 Series : पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने का भरोसा है और वह घरेलू टीम पर वाइटवॉश करने पर निगाहें लगाए हैं।
 
रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर वनडे श्रृंखला में हराकर सभी को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने पर्थ (Perth) में निर्णायक वनडे में अपने पांच सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था।
 
इस अहम मैच में खिलाड़ियों को आराम देने की पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने भी इस नतीजे पर निराशा व्यक्त की थी।
 
पाकिस्तान के सफेद गेंद के कोच जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) कह चुके हैं कि यह देखना निराशाजनक था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला को इतना प्रोमोट नहीं किया।
 
रिजवान ने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम एकजुट होकर खेलती है तो उसके पास टी20 श्रृंखला में भी वाइटवॉश करने का पूरा मौका है।
 
रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा मंगलवार को जारी ‘ड्रेसिंग रूम पेप टॉक’ में खिलाड़ियों से कहा, ‘‘हमने वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न मनाया, वो ठीक है क्योंकि किसी ने भी ऑस्ट्रेलिया में हमारे जीतने की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन साथ ही सभी खिलाड़ियों को यह भी याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के दूत हैं और उन्हें दौरे पर हर वक्त उचित बर्ताव करना चाहिए। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम सभी को विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीतने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम दिखा सकें कि पाकिस्तान में क्या करने की कुव्वत है। ’’
 
रिजवान ने कहा कि अब समय आ गया है जब टीम भविष्य में जिस भी देश का दौरा करे, वहां नए रिकॉर्ड बनाए।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कहीं भी नहीं जीतने का रिकॉर्ड हमारे साथ वर्षों तक रहा, जो खत्म होना चाहिए। ’’
रिजवान ने कहा कि बतौर कप्तान उन्होंने कोई भी फैसला करने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी और टीम के अधिकारियों से सलाह ली। (भाषा) 
 
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा। 

स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टी20 का प्रसारण करेगा।
ये भी पढ़ें
BGT से पहले तुलना शुरू, नाथन लियोन को अश्विन से बेहतर गेंदबाज बताया इस पूर्व स्पिनर ने