मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Rizwan appointed as the Vice Captain of Pakistan T20I team
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (16:24 IST)

कीपर रिजवान को दी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह खुशखबरी

PCB ने मोहम्मद रिजवान को T20I का उप-कप्तान किया नियुक्त

कीपर रिजवान को दी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह खुशखबरी - Mohammad Rizwan appointed as the Vice Captain of Pakistan T20I team
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बार्ड (PCB) ने मोहम्मद रिजवान को टी-20 का उप-कप्तान नियुक्त किया है।पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला से पहले मोहम्मद रिजवान को T20I टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है। उन्हें टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए शादाब खान की जगह टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वह T20I के पूर्णकालिक कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के साथ मिलकर काम करेंगे।

2023 एकदिवसीय विश्वकप के बाद बाबर आजम के खेल के सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान नेतृत्व समूह और बोर्ड में हुए बदलावों में रिजवान की नियुक्ति नवीनतम है। रिजवान के पास अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तर पर नेतृत्व का अनुभव है। करियर की बात करें तो साल 2015 में अपना टी-20 करियर शरु करने वाले रिजवान ने 85 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 49 की शानदार औसत और 127 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने अब तक 2797 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।

उनके उपकप्तान बनाए जाने का यह भी मतलब है कि पूर्णकालिक कप्तान शाहीन शाह अफरीदी के की अनुपस्थिति में वह पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे।
ये भी पढ़ें
‘राम सिया राम’ का गाने बजने पर भगवान को धन्यवाद देते हैं हनुमान भक्त केशव महाराज