रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Hafeez again positive in corona virus test
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (02:10 IST)

हफीज फिर Coronavirus जांच में पॉजिटिव, PCB ने कराई थी दोबारा जांच

हफीज फिर Coronavirus जांच में पॉजिटिव, PCB ने कराई थी दोबारा जांच - Mohammad Hafeez again positive in corona virus test
कराची। पॉजिटिव, निगेटिव और पॉजिटिव, मोहम्मद हफीज की कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पृथकवास प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

हफीज को बोर्ड द्वारा कराए गए पहले दौर के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रहे 29 खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया था। हफीज के अलावा नौ खिलाड़ियों और एक अधिकारी का नतीजा पॉजिटिव आया था।

अगले ही दिन हफीज ने एक ट्वीट में निजी चिकित्सा केंद्र की रिपोर्ट पोस्ट की जिसमें नतीजा निगेटिव था। बोर्ड पृथकवास में रहने से हफीज के इनकार से पहले ही खफा है। बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, शौकत खानम अस्पताल में हफीज का फिर से टेस्ट हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बोर्ड ने कहा कि वह सभी टेस्ट के नतीजे शनिवार को बताएगा। सूत्र के अनुसार, हफीज अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो बोर्ड उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है, क्योंकि उन्‍होंने पृथकवास में जाने की बजाय दूसरा टेस्ट कराया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
रॉबर्ट्स ने Covid-19 के डर से इंग्लैंड दौरे से हटने के लिए हेटमायर की आलोचना की