रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Moeen Ali to miss reminder of series as he flies back to london
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (18:22 IST)

अब 8 विकेट लेने वाले मोईन ने भी पकड़ी लंदन की फ्लाइट, नहीं खेलेंगे 2 टेस्ट

अब 8 विकेट लेने वाले मोईन ने भी पकड़ी लंदन की फ्लाइट, नहीं खेलेंगे 2 टेस्ट - Moeen Ali to miss reminder of series as he flies back to london
चेन्नई:भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने और दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 43 रन बनाने वाले इंग्लैंड के आलराउंडर मोईन अली अंतिम दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

 
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने मंगलवार को मैच के बाद यह पुष्टि की। उन्होंने कहा, “मोईन अपने परिवार के साथ घर वापस जा रहे हैं। टीम में केवल वही हैं जो घर जा रहे हैं। यह उनका निर्णय है। निश्चित रूप से हम जब तक हो सके अधिक से अधिक खिलाड़ियों को उपलब्ध रखना चाहते हैं, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों को कोई असवुिधा न हो और मोईन अपने परिवार के साथ घर पर रहना चाहते हैं और हम इसे अच्छे से समझते हैं। मोईन के लिए पिछले कुछ महीने बहुत मुश्किल रहे हैं। श्रीलंका पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। यहां तक कि वह भारत के साथ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट से भी बाहर रहे।”

 
मोईन के जाने के बाद जॉनी बेयरस्टॉ और मार्क वुड टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से दोनों खिलाड़ियों का नाम पहले ही तीसरे टेस्ट के लिए चयनित था जो 24 फरवरी से शुरू होगा।

गौरतलब है कि मोईन अली ने टेस्ट की दोनों पारियों में 4 -4 विकेट लिए। विराट कोहली को पहली पारी में उन्होंने शून्य पर बोल्ड किया और दूसरी पारी में अर्धशतक के बाद उन्हें पगबाधा आउट किया। पूरे टेस्ट में मोइन अली इंग्लैंड के टॉप स्कोरर रहे। चौथे दिन खेली पारी में उन्होंने 18 गेंदो पर 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उनका न होना अगले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ाएगा।
 
गौरतलब है कि जोस बटलर भी पहले टेस्ट के बाद विश्राम के लिए अपने देश लौट चुके हैं। उनकी जगह खेले बेस फॉक्स ने अच्छी कीपिंग दिखाई और पहली पारी में नाबाद 42 रन बनाए लेकिन उनके नाम के आगे विश्वसनीयता नहीं है।
 
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में जो रूट, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राले, बेन फोक्स, डैन लाॅरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड शामिल हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दूसरा टेस्ट: विराट ने कहा टॉस हारते तो भी जीतते, रूट ने माना हर विभाग में पिछड़े