मिचेल जॉनसन के होटल रूम में निकला सांप, पूछा 'कौन सी प्रजाति का है'?
ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड टीम के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के लखनऊ के होटल रुम में एक सांप निकल आया। यह सांप बहुत ही छोटा था।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसकी एक दूर से ली हुई तस्वीर और फिर एक पास से ली हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दर्शकों से सवाल पूछा कि यह सांप कौन सी प्रजाति का है। एक दर्शक ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया।'यह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश लीजेंड का कप्तान है जो ब्रैड हैडिन की खोज में रूम तक आ पहुंचा है।'