गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. snake bit the man, victim reached the hospital after filling the snake in the bag in Chhatarpur
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (13:24 IST)

सांप ने युवक को काटा, सांप को थैली में भरकर अस्पताल पहुंच गया पीड़ित

सांप ने युवक को काटा, सांप को थैली में भरकर अस्पताल पहुंच गया पीड़ित - snake bit the man, victim reached the hospital after filling the snake in the bag in Chhatarpur
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अपने हाथ में सांप लेकर वहां पहुंचा। वह व्यक्ति OPD में इलाज के लिए घूमने लगा और कहने लगा कि उसे सांप ने काटा है। दरअसल, सलमान नामक युवक को सांप ने काट लिया था। इसके बाद वह सांप को एक पोलिथिन में भरकर अस्पताल पहुंच गया था। 
 
जिला अस्पताल में जैसे ही लोगों ने इस युवक के हाथ में सांप देखा तो चारों तरफ हड़कंप मच गया। सांप को देखकर डॉक्टर और मरीज इधर-उधर भागने लगे। डॉक्टर कहने लगे कि यदि मरीज का इलाज करवाना है तो सांप को अस्पताल से बाहर ले जाओ, तब जाकर परिजन माने और सांप को अस्पताल से बाहर ले गए। इसके बाद डॉक्टरों ने सलमान का इलाज किया। 
 
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि सांप जहरीला नहीं था। सलमान की हालत फिलहाल ठीक है। डॉक्टर ने कहा कि गीली जगह, घास-फूस, पुरानी जगहों पर न जाएं। सांप के काटने पर तत्काल अस्पताल पहुंचे। 
ये भी पढ़ें
शिवसेना का तंज, ‘वॉशिंग मशीन’ की तरह है भाजपा