सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MCC approves gender neutral term Batter instead of Batsman
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (20:08 IST)

अब बैट्समैन की जगह बैटर शब्द का होगा उपयोग, क्रिकेट में लैंगिक समानता की एक नई पहल

मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब
मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने एक बड़े संबोधन को बदल डाला। अब बैट्समैन की जगह बैटर शब्द का उपयोग किया जाएगा। यह शब्द बोलने के लिए कमेंटेटर को आदत में लाना होगा। यह क्रिकेट में से लैंगिक समानता बनाए रखने की एक कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।

इस बदलाव को एमसीसी समिती ने पास कर दिया है। इससे पहल क्लब लॉ समिति ने इस पर फैसला सुनाया था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'MCC को लगता है कि जेंडर न्यूट्रल शब्दावली इस्तेमाल करने से क्रिकेट के इस स्टेटस को नई ताकत मिलेगी कि वह सबके लिए है। ये बदलाव इस दिशा में पहले से ही चले आ रहे विकास क्रम का एक हिस्सा है। इसके साथ ही यह खेल के प्रति MCC की एक वैश्विक जिम्मेदारी का भी हिस्सा है।

इसके साथ ही यह नियम तत्काल प्रभाव से आ गया है और lords.org/laws पर भी प्रकाशित हो चुका है। इस शब्द को आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में कमेंटेटर द्वारा कहे जाने पर सुन भी सकते हैं। हालांकि इस शब्द का उपयोग पहले से ही रिपोर्टिंग और कमेंटेटिंग में किया जा रहा था।(वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
नीरज-अभिनव बिंद्रा एक साथ, निशानेबाज ने दिया भाला फेंक खिलाड़ी को गिफ्ट