शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Maxwell said after the defeat, Jadeja and Pandya snatch the match from us
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (20:16 IST)

हार के बाद बोले मैक्सवेल, जडेजा और पंड्‍या ने हमसे मैच छीन लिया

हार के बाद बोले मैक्सवेल, जडेजा और पंड्‍या ने हमसे मैच छीन लिया - Maxwell said after the defeat, Jadeja and Pandya snatch the match from us
कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में भारत के रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए। हार्दिक (नाबाद 92 रन) और जडेजा (नाबाद 66 रन) ने नाबाद 150 रन की साझेदारी निभाई। भारत ने यह मैच 13 रन से जीत लिया।

यह पूछने पर हार्दिक-जडेजा के बीच साझेदारी ने मैच भारत के पक्ष के कर दिया तो मैक्सवेल ने कहा कि हां, निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि विकेट जिस तरह से बर्ताव कर रहा था, हमने 150 रन पर पांच विकेट चटका लिए थे और गेंदबाजी लाइनअप के बल्लेबाजी के लिए आने से केवल एक विकेट दूर थे, इसलिए हम जानते थे कि हम एक विकेट दूर हैं।

उन्होंने मैच के बाद ‘वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस’ में कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से, वे जिस तरह से खेले, उन्होंने दबाव बना दिया, उन्होंने (हार्दिक और जडेजा) ने शानदार पारी खेली और बेहतरीन शॉट लगाकर हमसे मैच छीन लिया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में 38 गेंद में 59 रन बनाने वाले मैक्सवेल को यह भी लगता है कि विकेटकीपर एलेक्स कैरी (38) का आउट होना उनकी टीम के लिए नुकसानदायक रहा जिससे उनकी टीम 13 रन से हार गई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कैरी का रन आउट होना हमारे लिए मैच का रुख बदलने वाला रहा, जो पूरी तरह से मेरी गलती थी।(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
जीत के बाद बोले विराट कोहली- बदलाव से बढ़ा टीम का मनोबल...