शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Match Fixing Charges Lanka T10 Team's Indian Owner Arrested In Colombo
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (11:54 IST)

मैच फिक्सिंग के आरोप में ‘लंका टी10’ टीम मालिक भारतीय नागरिक गिरफ्तार: रिपोर्ट

मैच फिक्सिंग के आरोप में ‘लंका टी10’ टीम मालिक भारतीय नागरिक गिरफ्तार: रिपोर्ट - Match Fixing Charges Lanka T10 Team's Indian Owner Arrested In Colombo
Lanka T10 Super League :  ‘लंका टी10 सुपर लीग’ टीम गॉल मार्वल्स (Galle Marvels) के भारतीय मालिक प्रेम ठाकुर (Prem Thakkur) को यहां पुलिस ने मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने के एक दिन बाद गुरुवार को ठाकुर को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय नागरिक ठाकुर को श्रीलंका ‘स्पोर्ट्स पुलिस यूनिट’ ने 2019 खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। उन्हें कैंडी के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। इस शहर में लंका टी10 टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘यह समझा जाता है कि एक विदेशी खिलाड़ी ने ठाकुर द्वारा की गई फिक्सिंग की कोशिश की जानकारी दी। इस साल की शुरुआत में एलपीएल (LPL) की तरह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधी इकाई का एक प्रतिनिधि भी श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर टूर्नामेंट की देखरेख के लिए इस देश में है।’’

इसके मुताबिक लंका टी10 टूर्नामेंट की निदेशक सामंथा डोडनवेला ने पुष्टि की है कि टूर्नामेंट ‘निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा’।
 
इस साल श्रीलंका में यह दूसरा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है जिसमें किसी टीम के मालिक को देश के खेल भ्रष्टाचार निरोधी अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया है। एलपीएल फ्रेंचाइजी दांबुला थंडर्स के सह-मालिक तमीम रहमान (Tamim Rahman) को मैच फिक्सिंग के आरोप में मई में गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
रजत पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश सैयद मुश्ताक अली टी20 के फाइनल में पहुंचा